ऑपरेशन सागर बंधु: नौसेना ने श्रीलंका को सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस घड़ियाल और तीन एलसीयू तैनात किए

ऑपरेशन सागर बंधु: नौसेना ने श्रीलंका को सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस घड़ियाल और तीन एलसीयू तैनात किए

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 12:58 AM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 12:58 AM IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) भारतीय नौसेना ने श्रीलंका के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय सहायता और राहत पहुंचाने के लिए चल रहे ऑपरेशन सागर बंधु के तहत आईएनएस घड़ियाल और तीन अन्य जहाजों को तैनात किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आईएनएस विक्रांत, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस सुकन्या ने पहले द्वीप राष्ट्र में खोज और बचाव कार्यों के लिए राहत सहायता और हेलीकॉप्टर सहायता प्रदान की थी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “श्रीलंका को तत्काल खोज एवं बचाव तथा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) मदद प्रदान करने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय नौसेना ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों को (एचएडीआर) सामग्री की आपूर्ति के लिए चार और जहाज– आईएनएस घड़ियाल, एलसीयू 54, एलसीयू 51 और एलसीयू 57 तैनात किए हैं।”

ये तीन एलसीयू (लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी) सात दिसंबर की सुबह कोलंबो पहुंचे और श्रीलंका के अधिकारियों को महत्वपूर्ण राहत सामग्री सौंप दी। मानवीय सहायता मिशन जारी रखने के लिए आईएनएस घड़ियाल आठ दिसंबर को त्रिंकोमाली पहुंच गया है।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत