Operation Sindhu: इजराइल-ईरान जंग के बीच भारत पहुंचा 100 से ज्यादा भारतीय छात्रों का जत्था, बोले- ‘हालात बेहद खतरनाक..’

Operation Sindhu: इजराइल-ईरान जंग के बीच भारत पहुंचा 100 से ज्यादा भारतीय छात्रों का जत्था, बोले- 'हालात बेहद खतरनाक..'

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 08:03 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 08:06 AM IST

Operation Sindhu/Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत पहुंचे 110 भारतीय छात्र
  • ईरान और इजराइल जंग के बीच भारतीय छात्रों को लाया गया
  • ईरान में हालात बेहद खतरनाक थे और हम डर गए थे: छात्र

Operation Sindhu: नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र भारत पहुंच गए हैं। बता दें कि, ईरान और इजराइल जंग के बीच भारतीय छात्रों को इंडिगो की उड़ान से सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों ने बताया कि, भारत सरकार ने हमें सुरक्षित निकाला। ईरान में हालात बेहद खतरनाक थे और हम डर गए थे। सरकार ने अविश्वसनीय कदम उठाया और हमें सरकार पर गर्व है।

Read More: Aaj ka Mausam: मानसून की एंट्री होते ही भीगा पूरा प्रदेश.. आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

ईरान से रेस्क्यू किए गए छात्र यासिर गफ्फार ने कहा कि, “हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात में तेज आवाजें सुनीं। मैं भारत पहुंचकर खुश हूं। मैंने अपने सपनों को नहीं खोया है। जब हालात ठीक हो जाएंगे तब हम फिर से ईरान जाएंगे।” वहीं, ईरान से भारत पहुंची छात्रा ग़ज़ल ने बताया, “हमें बहुत खुशी है कि हम वापस आए हैं। भारतीय दूतावास ने हमें बहुत अच्छे से रेस्क्यू किया। हम उनके बहुत आभारी हैं।”

ईरान से भारत पहुंची मरियम रोज़ ने बताया कि, “भारतीय दूतावास ने हमारे लिए सब कुछ तैयार रखा था। हमें ज्यादा समस्या नहीं हुई। हम तीन दिन से सफर कर रहे हैं इसलिए थक गए हैं।” एक छात्र ने बताया, “वहां के हालात रोज खराब होते जा रहे हैं। खासकर तेहरान में स्थिति बहुत खराब है। वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।”

Read More: Cyber ​​Fraud: सावधान! सोशल मीडिया पर मशहूर ASP के नाम से हो रही ठगी, लोगों को ऐसे मैसेज भेजकर बना रहे शिकार 

एक छात्र ने कहा कि, छात्र अमान अजहर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं अपने परिवार को देखने की खुशी बहुत ज्यादा है। ईरान में हालात बहुत खराब हैं। वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं; छोटे-छोटे बच्चे भी तकलीफ में हैं। युद्ध अच्छी चीज नहीं है। इंसानियत ही मारी जाती है। ” ईरान से निकाले गए एक छात्र की मां ने कहा कि, “मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी आ गई। मैं चाहती हूं कि सभी के बच्चे वापस आएं। भारत सरकार ने बहुत अच्छा किया। बच्चों को कहीं कोई परेशानी नहीं हुई।”

Read More: Pune Road Accident News: पुणे में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की हुई मौत, मौके मची अफरा-तफरी 

बता दें कि, ईरान से निकाले गए ये छात्र मंगलवार को आर्मेनिया पहुंचे थे, जहां उन्हें राजधानी येरेवन के होटलों में ठहराया गया। इसके बाद आज इन्हें कतर के रास्ते भारत लाया गया। इंडिगो की एक फ्लाइट आर्मेनिया के येरेवन एयरपोर्ट से इन छात्रों को लेकर कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद एक दूसरी फ्लाइट से इन्हें दोहा से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया गया।

 

 

ऑपरेशन सिंधु क्या है?

ऑपरेशन सिंधु भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक राहत और बचाव अभियान है, जिसका उद्देश्य ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को वहां के खतरनाक हालात से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाना था।

अभी तक कितने भारतीयों को वापस लाया गया है?

भारत सरकार ने 110 भारतीय नागरिकों को इंडिगो की उड़ान 6E 9487 से दिल्ली लाया। सभी यात्री सुरक्षित भारत पहुंचे।

छात्रों ने क्या कहा अपने अनुभव के बारे में?

छात्रों ने बताया कि ईरान में हालात बेहद खतरनाक हो गए थे और वे डर के माहौल में जी रहे थे। उन्होंने भारत सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि "हमें सरकार पर गर्व है"।