जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस के टैंकर में से अफीम जब्त

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस के टैंकर में से अफीम जब्त

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बनिहाल (जम्मू-कश्मीर), पांच जनवरी (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गैस टैंकर से तीन किलोग्राम अफीम जब्त किया गया और मामले में टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के शान पैलेस में राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान कश्मीर से जम्मू की ओर जा रहे एक टैंकर को रोका गया और उसकी तलाशी के दौरान अफीम बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि अफीम टैंकर के केबिन के अंदर मिला। टैंकर चालक की पहचान अमृतसर के बलदेव सिंह के तौर पर हुई है। मामले में सिंह को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में रामबन थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा निहारिका माधव

माधव