#SarkarOnIBC24: पहलगाम पर टूटा विपक्ष का प्रण! Kharge के इस बयान पर फिर मचा सियासी घमासान, वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला
पहलगाम पर टूटा विपक्ष का प्रण! Kharge के इस बयान पर फिर मचा सियासी घमासान, Kharge's statement again created a political uproar
नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अभी तक अपना स्टैंड क्लीयर नहीं कर पाई है। कांग्रेस नेता सरकार के हर फैसले में साथ देने की बात जरुरत कर रहे हैं, लेकिन ये भी सच है कि अपने बयानों से सरकार पर निशाना भी रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को सभी सीमा पर कर दी। साफ कहा कि PM मोदी के पास हमले का इंटेलिजेंस इनपुट पहले से था।
SarkarOnIBC24 बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच तल्खी हर दिन बढ़ रही है.. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने पीएम मोदी पर पहलगाम हमले को लेकिन बड़ा आरोप लगाया.. झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को संबोधित करने के दौरान खरगे ने कहा कि PM मोदी के पास पहलगाम हमले का पहले से इंटेलिजेंस इनपुट था..अपना दौरा रद्द कर दिया लेकिन लोगों को बचाने की कोशिश नहीं की।
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जो आरोप लगाए वो बेहद गंभीर है। बीजेपी ने इस पर तीखा पलटवार किया कि जब देश युद्ध के मुहाने पर है और एकजुटता की सख्त जरुरत है तब खरगे ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। खरगे के बयान पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमाई.. कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर चला। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस और विपक्ष भले पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के हर एक्शन में साथ देने की बात कर रही हो, लेकिन हमले पर सियासी बयानबाजी भी बदस्तूर जारी है। पहले उत्तरप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल को लेकर विवादित टिप्पणी की थी अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को कठघरे में खड़ा किया है यानी विपक्ष आतंकी हमले जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने से पीछे नहीं है।

Facebook



