Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में तूफान और तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कुछ जगहों पर गिर सकते हैं ओले…

Orange alert issued in many states of North India: उत्तर भारत के कई राज्यों में तूफान और तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 03:41 PM IST

Orange alert issued in many states of North India: नई दिल्ली। इन दिनों उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ देखा जा रहा है। पंजाब के कई जिलों में पिछले दिन से ठंडी तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बता दें कि उत्तर भारत में आज पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फ गिरने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी इस बदलते मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Read more: Sandeshkhali Violence: अगर कोई पुलिसकर्मी पगड़ी पहन लिया तो वो खालिस्तानी हो गया? भाजपा नेता पर भड़के IPS जसप्रीत सिंह.. 

इन राज्यों में हो रही बर्फबारी

इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। बता दें कि आज कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। पंजाब और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में भी बारिश और गरज के साथ बारिश हुई। हिमाचल में बीते दिन से भारी बारिश के साथ भारी बर्फबारी भी देखी जा रही है। भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रे पर यातायात ठप हो गया है।

हिमाचल के कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। राजधानी शिमला और धर्मशाला सहित प्रदेश के अधिकतर निचले क्षेत्रों में सोमवार दोपहर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चला। मनाली में फाहे गिरे। जम्मू-कश्मीर में हिमपात व बारिश के चलते रामबन इलाके में भूस्खलन के बाद हाईवे बंद हो गया है। इसके साथ ही कश्मीर का देश से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।

Read more: LTTE Revival Conspiracy Case: फिल्‍मी दुनिया का यह नामी शख्‍स करता था आतंकियों की मदद, लिट्टे से भी जुड़े थे तार, NIA ने दायर की चार्जशीट 

22 फरवरी तक रहेगा मौसम का हाल बेहाल

Orange alert issued in many states of North India: बारामुला जिले के गुलमर्ग में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा सोनमर्ग, गुरेज, लद्दाख, द्रास, पुंछ से सावजियां में भी जमकर बर्फबारी हुई। उत्तराखंड में दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा और चारों धामों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी हुई जो देर शाम तक जारी रही। बदरीनाथ में आधा फीट बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। 22 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp