School Closed News: 29 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला

School Closed News: 29 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 02:55 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 02:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर: School Closed News चक्रवाती तूफान की विदाई के बाद से मौसम खुल गया है और इसके बाद से देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बात करें उत्तर भारत के राज्यों की तो जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जबकि हिमाचल सहित अन्य कई राज्यों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है। हालात को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के विंटर जोन में पड़ने वाले स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

Read More: Today News Live Update 10 December: छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी जानकारी

School Closed News निदेशालय के निर्देश के मुताबिक आठवीं तक की कक्षाओं में 11 दिसंबर सोमवार से 29 फरवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लिए छुट्टी 18 दिसंबर से शुरू होंगी जो और 29 फरवरी तक रहेगी। विंटर जोन में जम्मू संभाग के उन उच्च पर्वतीय इलाकों के स्कूल आते हैं, जहां सर्दी के दिनों में भारी बर्फबारी होती है, जिससे वहां जनजीवन प्रभावित हो जाता है।

Read More: Indore News: खेलते वक्त गर्म पानी की बाल्टी में गिरी मासूम, उपचार के दौरान 3 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

छुट्टी की घोषणा के साथ ही शिक्षा निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई छुट्टियों के बीच भी ऑनलाइन जारी रखें। वहीं, शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे 21 फरवरी को स्कूलों में अपनी ड्यूटी पर पहुंचेंगे। छुट्टी के दौरान भी अगर उनकी जरूरत पड़ी तो उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। इसके अलावा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।

Read More: Dhiraj Sahu Income Tax: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गिनती करते-करते थक गए अधिकारी, लगेंगे दो और दिन, मंगाए गए और मशीन

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp