Ghaziabad school holiday from 15 to 16 January
जम्मू-कश्मीर: School Closed News चक्रवाती तूफान की विदाई के बाद से मौसम खुल गया है और इसके बाद से देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बात करें उत्तर भारत के राज्यों की तो जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जबकि हिमाचल सहित अन्य कई राज्यों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है। हालात को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के विंटर जोन में पड़ने वाले स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
School Closed News निदेशालय के निर्देश के मुताबिक आठवीं तक की कक्षाओं में 11 दिसंबर सोमवार से 29 फरवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लिए छुट्टी 18 दिसंबर से शुरू होंगी जो और 29 फरवरी तक रहेगी। विंटर जोन में जम्मू संभाग के उन उच्च पर्वतीय इलाकों के स्कूल आते हैं, जहां सर्दी के दिनों में भारी बर्फबारी होती है, जिससे वहां जनजीवन प्रभावित हो जाता है।
छुट्टी की घोषणा के साथ ही शिक्षा निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई छुट्टियों के बीच भी ऑनलाइन जारी रखें। वहीं, शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे 21 फरवरी को स्कूलों में अपनी ड्यूटी पर पहुंचेंगे। छुट्टी के दौरान भी अगर उनकी जरूरत पड़ी तो उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। इसके अलावा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।