फिर बंद हुआ स्कूल, ऑनलाइन मोड पर होगी पढ़ाई, छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद यहां लिया गया फैसला 

उत्तरी दिल्ली के एक निजी स्कूल ने पहली कक्षा के एक छात्र में हल्के कोविड जैसे लक्षण विकसित होने के बाद शिक्षा का तरीका ऑनलाइन करने का फैसला किया। इसके बाद सभी छात्रों और अभिभावकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह भी दी गई।

  •  
  • Publish Date - February 27, 2022 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली : Order to shut Delhi schools उत्तरी दिल्ली के एक निजी स्कूल ने पहली कक्षा के एक छात्र में हल्के कोविड जैसे लक्षण विकसित होने के बाद शिक्षा का तरीका ऑनलाइन करने का फैसला किया। इसके बाद सभी छात्रों और अभिभावकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह भी दी गई। यह जानकारी स्कूल प्रशासन ने रविवार को दी। छात्र बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित स्कूल गया था लेकिन उसके अभिभावकों ने शनिवार को प्रशासन को सूचित किया कि उसमें सिरदर्द और दर्द जैसे कोविड के लक्षण विकसित हुए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने सोमवार को नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलाने का फैसला किया।

Read  more : पांच घंटे मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से निकाला बाहर, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त थम गई सांसें

Order to shut school स्कूल प्राचार्य ने कहा, ‘‘प्रभावित छात्र बृहस्पतिवार को स्कूल आया था और अगले दिन अनुपस्थित रहा। उसके अभिभावकों द्वारा हमें शनिवार को स्थिति के बारे में बताए जाने के बाद, हमने बाकी अभिभावकों को सूचित किया और उन्हें एहतियाती कदम उठाने और ऐसे मामलों में स्कूल प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन फिर भी हमने एक दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है।’’

Read  more :  पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाद में बेल पर छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला 

उन्होंने कहा कि हालांकि वे स्कूल परिसर को सेनेटाइज करते हैं और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में अधिक सतर्क रहना चाहते हैं। प्राचार्य ने कहा कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बुधवार से फिर से शुरू होंगी।