नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में 11 लाख से अधिक एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
उत्तर में लेह से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक और पश्चिम में द्वारका से लेकर पूर्व में तेजू तक पूरे देश में उद्यानों, खुले मैदानों, विद्यालयों और कॉलेजों में योग सत्र आयोजित किए गए।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने दिल्ली छावनी में तीनों सेवाओं के कैडेटों की एक उत्साही सभा की अध्यक्षता की।
उन्होंने “हर आंगन योग” और “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” विषय के सार को समझाते हुए सभी को जीवन में योग अपनाने का आह्वान किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी ने कैडेटों के लिए अभ्यास सत्र आयोजित किए।
भाषा प्रशांत माधव
माधव