केरल में एसआईआर के दौरान 25 लाख से अधिक मतदाताओं का पता नहीं चला : सीईओ रतन केलकर

केरल में एसआईआर के दौरान 25 लाख से अधिक मतदाताओं का पता नहीं चला : सीईओ रतन केलकर

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 05:18 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रतन यू केलकर ने सोमवार को बताया कि केरल में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान 25 लाख से अधिक मतदाताओं का पता नहीं चल पाया।

वह राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में बोल रहे थे। केलकर के अनुसार, बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) ने सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 6.44 लाख मतदाताओं को मृतक के रूप में चिह्नित किया।

उन्होंने कहा कि 8.19 लाख मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर चले गए हैं, 1.31 लाख मतदाताओं के नाम कई बार दर्ज हैं और लगभग 7.12 लाख मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

केलकर ने कहा कि अज्ञात मतदाताओं की श्रेणी में वे मतदाता शामिल हैं जिन्हें बीएलओ गणना प्रपत्र नहीं सौंप सके। उन्होंने कहा कि अज्ञात मतदाताओं का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिससे लोग अपने नाम सत्यापित कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह जानकारी राजनीतिक दलों के साथ भी साझा की जाएगी। हालांकि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लापता मतदाताओं के आंकड़ों में कथित विसंगतियों पर चिंता जताई।

केलकर ने कहा कि कासरगोड, कोल्लम और वायनाड जिलों में एसआईआर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शेष जिलों में भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश