दिल्ली: 30 किलो से अधिक गांजा जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली: 30 किलो से अधिक गांजा जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी के पास कथित तौर पर 30 किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त करने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी विवेक कुमार उर्फ ​​किट्टू के रूप में हुई है और वह एक साल से ज्यादा समय से गांजे की तस्करी में शामिल था।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी नौ-10 बार दिल्ली में गांजे की खेप ला चुका था।

पुलिस ने बताया कि उसे हर बार तस्करी के लिए 10,000 से 20,000 रुपये मिलते थे।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि कुमार और उसका आका सोशल मीडिया कॉल और लोकेशन साझा कर दिल्ली में गांजा प्राप्त करने वालों से संपर्क करते थे।

उन्होंने बताया कि शक से बचने के लिए वह कभी-कभी अपने एक नाबालिग साथी के साथ भी जाता था।

अधिकारी ने बताया कि 28 अगस्त को पुलिस ने युवक को संदिग्ध रूप से चार बैग ले जाते हुए देखा।

उन्होंने बताया, “पुलिस टीम को देखकर कुमार ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। बैग की जांच करने पर कुल 30.595 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।”

धानिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार ने कथित तौर पर खुलासा किया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ उसे उसके ही गांव में रहने वाले सुरंजन कुमार यादव नाम के एक व्यक्ति ने दिल्ली के मोती नगर और रघुवीर नगर इलाकों में पहुंचाने के लिए दिया था।

अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि छठी कक्षा तक पढ़ा आरोपी बिहार के एक गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखता है और उसे आसानी से पैसे कमाने का लालच देकर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किया गया था।

अधिकारी ने बताया, “तस्कर सुरंजन यादव का पता लगाने और दिल्ली में प्रतिबंधित सामान प्राप्त करने वालों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव