चेन्नई में भूख हड़ताल पर बैठीं 500 से अधिक परिचारिकाएं हिरासत में ली गईं

चेन्नई में भूख हड़ताल पर बैठीं 500 से अधिक परिचारिकाएं हिरासत में ली गईं

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 01:37 PM IST

चेन्नई, 19 दिसंबर (भाषा) स्थायी रोजगार और अन्य लाभों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठीं 550 से अधिक परिचारिकाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, परिचारिकाओं को बृहस्पतिवार रात उस समय हिरासत में लिया गया जब उन्होंने धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया।

इसके बाद शुक्रवार तड़के उन्हें केलमबक्कम बस टर्मिनस पर छोड़ दिया गया, लेकिन परिचारिकाओं ने बस टर्मिनस पर ही अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन ‘तमिलनाडु नर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन’ द्वारा किया गया था, जिसमें मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) की लगभग 600 परिचारिकाओं ने हिस्सा लिया।

एसोसिएशन के निर्वाचित सदस्यों ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि इन परिचारिकाओं की नियुक्ति 2015 में एक ‘समेकित वेतन प्रणाली’ के तहत इस वादे के साथ की गई थी कि दो साल बाद उनकी सेवाओं को नियमित कर दिया जाएगा।

उन्होंने द्रमुक सरकार पर चुनावी वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रहने का आरोप लगाया।

परिचारिकाओं की मुख्य मांगों में सभी एमआरबी नर्सों के लिए स्थायी रोजगार का दर्जा, ‘समान काम के लिए समान वेतन’ लागू करना आदि शामिल हैं।

भाषा सुमित शोभना

शोभना