तीर्थयात्रा सत्र के पहले सप्ताह में 5.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन किए

तीर्थयात्रा सत्र के पहले सप्ताह में 5.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन किए

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 10:27 PM IST

पत्तनमथिट्टा(केरल), 22 नवंबर (भाषा) ‘मंडला-मकरविलक्कु’ सत्र के लिए 16 नवंबर को सबरीमाला मंदिर के खुलने के बाद से 5.75 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार शाम 7 बजे तक 5.75 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके थे।

उस दिन शाम 7 बजे तक 72,845 श्रद्धालु सन्निधानम पहुंच चुके थे।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘हालांकि, श्रद्धालुओं का आना-जाना निर्बाध रूप से जारी है, सन्निधानम में सुचारू दर्शन के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।’’

उन्होंने बताया कि सन्निधानम में दोपहर से रुक-रुक कर हो रही बारिश से तीर्थयात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा।

केरल उच्च न्यायालय ने हाल में इस सत्र के शुरुआती दिनों में भारी भीड़ को देखते हुए बेहतर भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए थे और प्रतिदिन 5,000 तत्काल बुकिंग की सीमा तय की थी।

इस बीच, देवस्वओम मंत्री वी एन वासवन ने शनिवार को त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों और सबरीमाला के संचालन में शामिल विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

टीडीबी अधिकारियों के अनुसार, भीड़ नियंत्रण उपायों को और मजबूत करने का बैठक में निर्णय लिया गया ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें।

भाषा सुभाष माधव

माधव