600 से अधिक एयर वॉरियर को वायुसेना में शामिल किया गया

600 से अधिक एयर वॉरियर को वायुसेना में शामिल किया गया

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

चेन्नई, 29 अक्टूबर (भाषा) चेन्नई के निकट ताम्बरम में वायुसेना स्टेशन पर बृहस्पतिवार को हुई पासिंग आउट परेड के दौरान 600 से अधिक एयर वॉरियर (कर्मियों) को वायुसेना में शामिल किया गया। एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वायुसेना स्टेशन के मैकेनिकल प्रशिक्षण संस्थान में 67 हफ्ते के कठिन और गहन प्रशिक्षण के बाद लगभग 609 एयर वॉरियर को वायुसेना में शामिल किया गया।

जालाहल्ली स्थित एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन के एयर कोमोडोर चार्ल्स एंड्रयूज ने परेड की समीक्षा की।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने अपने संबोधन में इन एयर वॉरियर से आग्रह किया कि वे नए बदलावों के साथ खुद को ढालकर अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल की निरंतर वृद्धि की दिशा में सतत प्रयास करें।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ”उन्होंने इन एयर वॉरियर को सेवा के लोकाचार को ध्यान में रखते हुए हर समय अनुकरणीय आचरण बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कोविड-19 हालात के मद्देनजर प्रशिक्षुओं से नयी इकाइयों में जाते समय ऐहतियात बरतने का भी अनुरोध किया।”

भाषा जोहेब उमा

उमा