पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 06:59 PM IST

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अलग-अलग अभियानों में चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में शुक्रवार को बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के जवानों के साथ मिलकर फिरोजपुर के जल्लोके गांव के निकट एक खेत से 3.248 किलोग्राम वजन की हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि पैकेट पीले रंग के टेप में लिपटे हुए थे, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें ड्रोन से गिराया गया था।

दूसरे मामले में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर के मुल्लाकोट गांव के पास एक इलाके से 1.080 किलोग्राम वजन की हेरोइन का एक पैकेट जब्त किया।

एक अन्य मामले में, अमृतसर के अजनाला में चहरपुर गांव के पास एक खेत से 570 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया।

भाषा तान्या माधव

माधव