चुनाव संहिता लागू होने के बाद से नोएडा में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त

चुनाव संहिता लागू होने के बाद से नोएडा में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 04:43 PM IST

नोएडा, 17 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक करोड़ रूपये से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस, निगरानी दलों और उड़न दस्ते ने मंगलवार को जिले में तीन अलग-अलग मामलों में 20 लाख रूपये से अधिक नकदी जब्त की।

एक स्थानीय निर्वाचन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “अब तक, लगभग 30 घटनाएं सामने आई हैं जिनमें विभिन्न लोगों के पास अनुमति से अधिक मात्रा में बेहिसाब नकदी पाई गई है। इन बेहिसाब नकदियों के लिए तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। अब तक कुल 1,08,81,350 रुपये जब्त किए जा चुके है।’ ”

अधिकारी ने कहा, ‘जब्त की गई धनराशि में से 31,44,700 रुपये (31.44 लाख रुपये) उचित प्रक्रिया के बाद लौटा दिए गए हैं क्योंकि उनके असली मालिकों ने निर्धारित समय अवधि के अंदर संतोषजनक जवाब दे दिया था।’

अधिकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में एक घटना में अब तक सबसे अधिक 11,58,400 रुपये (11.58 लाख रुपये) जब्त किए गए।

गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव