पहलगाम आतंकी हमला एक बड़ी सुरक्षा और खुफिया विफलता : कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर

पहलगाम आतंकी हमला एक बड़ी सुरक्षा और खुफिया विफलता : कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 03:44 PM IST

बेंगलुरु, 23 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला एक बड़ी सुरक्षा और खुफिया विफलता थी।

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

परमेश्वर ने मांग की कि केंद्र को इस घटना के पीछे के आतंकवादी संगठनों का पता लगाना चाहिए और उनका खात्मा करना चाहिए।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे (आतंकी हमले को लेकर) सबसे ज्यादा आश्चर्य इस बात पर हुआ कि हमारे देश में सैन्य खुफिया नेटवर्क बहुत मजबूत है। उन्होंने कई मौकों पर बहुत अच्छा काम किया है। यहां अहम सवाल यह है कि खुफिया विफलता क्यों हुई और आतंकवादी वहां कैसे और कहां से पहुंचे।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में 47 जवानों के शहीद होने के बाद इस पैमाने पर कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ था।

परमेश्वर ने कहा, ‘‘इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि केवल हिंदुओं को ही निशाना बनाया गया।’’

मंत्री ने कहा कि जिस आतंकी संगठन ने इसमें संलिप्त होने का दावा किया है, उसका पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह सुरक्षा विफलता भी थी, परमेश्वर ने कहा कि खुफिया विफलता के कारण ही सुरक्षा चूक हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादी सैन्य खुफिया एजेंसियों की नजरों से बच गए।

मंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने पीड़ितों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। उन्होंने उन्हें बुलाया…और उन्हें मार डाला। सरकार को इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।’’

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश