पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति का उल्लंघन किया: भारत

पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति का उल्लंघन किया: भारत

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 11:45 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद नयी दिल्ली ने शनिवार को इस्लामाबाद पर इसका ‘घोर उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने देर रात प्रेस वार्ता में पाकिस्तान से इस तरह के उल्लंघन से बचने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है।’’

मिसरी ने कहा, ‘‘यह आज हुई सहमति का घोर उल्लंघन है। सशस्त्र बल इस उल्लंघन का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं तथा हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव