Pakistani Youth Arrested In Barmer | Image- IBC24 News File
Pakistani Youth Arrested In Barmer: जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में एक पाकिस्तानी युवक पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार यह पाकिस्तानी युवक तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि स्थानीय गांव वालों की सूचना पर युवक को हिरासत में ले लिया गया।
Pakistani Youth Arrested In Barmer: उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के मीठी इलाके के नयातला गांव का रहने वाला हिंदला (24) अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा की तारबंदी पार करके भारतीय इलाके में करीब 200 मीटर अंदर आ गया था। वह बुधवार सुबह एक सीमावर्ती गांव में गाय के बाड़े में छिपा हुआ मिला।
Pakistani Youth Arrested In Barmer: गांव वालों ने सुबह-सुबह संदिग्ध युवक को देखा तो सीमा सुरक्षा बल को सूचना दी। जवानों ने मौके पर पहुंच उसे हिरासत में लिया और शुरुआती पूछताछ की। अभी तक उसके पास से कोई संदिग्ध चीज़ बरामद नहीं हुई है। शुरुआती पूछताछ के बाद, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसे आगे की जांच के लिए सेड़वा थाना पुलिस को सौंप दिया। एजेंसियां उसके संभावित रास्ते की जांच कर रही हैं जिसके जरिए वह आया होगा। एजेंसियां उसके भारतीय सीमा में घुसने के कारणों का भी पता लगाएंगी।
इन्हे भी पढ़ें:-