Pahalgam Terror Attack Latest News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: India Action on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता को रोक दिया है। अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दिया है।पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है और पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया है। इसके अलावा पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावस बंद किया गया है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं मिलेगा। ये सभी फैसले पीएम आवास पर हो रही सीसीएस की बैठक में लिया गया है। फैसलों की जानकारी विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके दी है।
India Action on Pakistan: बता दें कि पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।
पाकिस्तानियों को भारत छोड़ना होगा #PahalgamTerroristAttack #Pahalgam #pahalgamattack https://t.co/pYlgGIQbLD
— IBC24 News (@IBC24News) April 23, 2025
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों की मदद से ये स्केच बनाए हैं। एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे। हालांकि, कौन सी तस्वीर किसकी है, यह साफ नहीं हो पाया है।