Jhansi Viral Video: पान सिंह तोमर की नातिन की गुंडागर्दी.. स्मार्ट मीटर बदलने गए जेई के साथ किया ऐसा कांड, वायरल हो रहा वीडियो

Jhansi Viral Video: पान सिंह तोमर की नातिन की गुंडागर्दी.. स्मार्ट मीटर बदलने गए जेई के साथ किया ऐसा कांड। Pan Singh Tomar Granddaughter Video

Jhansi Viral Video: पान सिंह तोमर की नातिन की गुंडागर्दी.. स्मार्ट मीटर बदलने गए जेई के साथ किया ऐसा कांड, वायरल हो रहा वीडियो

Pan Singh Tomar Granddaughter Video/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 5, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: June 5, 2025 11:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • कैत पान सिंह तोमर की पौत्री ने जेई को पीटा
  • स्मार्ट मीटर बदलने गए थे जेई विभव कुमार रावत
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो

Pan Singh Tomar Granddaughter Video: झांसी। सोशल मीडिया पर झांसी के बबीना क्षेत्र से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती स्मार्ट मीटर बदलने गए जेई विभव कुमार रावत से मारपीट और जमकर बहस करती नजर आ रही है। बता दें कि, ये युवती कोई और नहीं बल्कि डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री सपना तोमर है, जिसने जेई से साथ मारपीट की।

Read More: MP News: अचानक लापता हुई 3 बहनें, आइसक्रीम खरीदने के बहाने पिता से लिए इतने रुपए, जांच में जुटी पुलिस 

दरअसल, बबीना स्थित पंजाबी कॉलोनी में अवर अभियंता की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम पुराने डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी। JE विभव रावत ने बताया कि, जब वह मीटर बदलने लगे तो सपना तोमर ने इसका विरोध शुरू कर दिया। टीम के समझाने के बावजूद वह नहीं मानीं और अचानक जेई पर थप्पड़ बरसाने लगी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: Aaj ka Mausam: प्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट… आने वाले 4 दिन तक जमकर बरसेंगे बदरा, जानें IMD का ताजा अपडेट 

घटना के बाद अवर अभियंता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को लेकर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि सपना तोमर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में