एनआरसी लिस्ट को लेकर संसद में हंगामा दूसरे दिन भी जारी, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

एनआरसी लिस्ट को लेकर संसद में हंगामा दूसरे दिन भी जारी, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

  •  
  • Publish Date - August 1, 2018 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली।सम में जारी किए गए एनआरसी लिस्ट को लेकर संसद में हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। राज्यसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरु होते ही जैसे ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कल की उनकी अधूरी बात पूरी करने की अनुमति दी गई, विपक्ष हंगामा शुरु कर दिया। इसके चलते कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

इसके बाद कार्यवाही जब फिर शुरु हुई तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही वक्तव्य देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष ने फिर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा न रुकते हुए देखे सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का सर्विस रोड धंसा, 50 फीट नीचे गिरी कार, बाल-बाल बचे लोग

एनआरसी लिस्ट जारी होने के बाद से ही असम में कानून-व्यवस्था का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियो ने अलर्ट जारी किया है कि देश विरोधी लोग इस हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।

इधर इस मामले पर केंद्रीय चुनाव आयोग भी ने भी अपनी सलाह दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने असम राज्य चुनाव आयोग को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वोटर लिस्ट से लोगों को बाहर करने में जल्दबाजी न दिखाएं

यह भी पढ़ें : 2 साल में मारे गए 247 माओवादी, 600 से ज्यादा हथियार बरामद

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई में कहा है कि एनआरसी ड्राफ्ट लिस्ट के आधार पर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि आप पूरी तफसील के साथ क्लेम और रिजेक्शन को लेकर मानक कार्य प्रक्रिया तैयार करें हम उसे अपनी मंज़ूरी देंगे

वेब डेस्क, IBC24