“अगर कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की तो देश मान लेगा कि आप भी देश के ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने में शामिल हैं..”, अलग राष्ट्र की मांग पर मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बोला हमला
"अगर कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की तो देश मान लेगा कि आप भी देश के 'टुकड़े-टुकड़े' करने में शामिल हैं.." Pralhad Joshi on Congress MP DK Suresh demand
Pralhad Joshi on Congress MP DK Suresh demand
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद डी.के. सुरेश के दक्षिणी राज्यों के लिए एक अलग राष्ट्र की मांग पर संसद में जोरदा हंगामा देखने को मिला। सत्ताधारी पक्ष ने इस बयान को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर हमला करार देते हुए कांग्रेस से स्पष्टीकरण और माफी की मांग की। वहीं, इस बयान पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, कि “यह उनकी शपथ का उल्लंघन है। अगर कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की तो देश मान लेगा कि आप भी देश के ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने में शामिल हैं”। “मैं सोनिया गांधी से माफी मांगने और कार्रवाई की मांग करता हूं..”।
दरअसल, कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने गुरुवार को कथित तौर पर कहा था, कि अगर विभिन्न टैक्स से एकत्रित धनराशि के वितरण के मामले में दक्षिणी राज्यों के साथ हो रहे ‘अन्याय’ को दूर नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इतना ही नहीं डी के सुरेश ने यह भी दावा किया था, कि दक्षिण से इक्ट्ठा की गई धनराशि को उत्तर भारत में वितरित किया जा रहा है और दक्षिण भारत को उसका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है।
Read more: E Luna Moped: चल मेरी लूना… भारत की सड़कों पर धूम मचाने इलेक्ट्रिक अवतार में लौट रही काइनेटिक लूना, इस दिन होगी लॉन्च
वहीं, इस बयान पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर कोई भी देश को तोड़ने की बात करेगा तो कांग्रेस पार्टी उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। बता दें कि कांग्रेस सांसद डी के सुरेश, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई हैं।

Facebook



