संसदीय समिति ने विदेश मंत्रालय के बजट पर चर्चा की, मिस्री से सवाल जवाब किए

संसदीय समिति ने विदेश मंत्रालय के बजट पर चर्चा की, मिस्री से सवाल जवाब किए

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) संसद की एक स्थायी समिति ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय के वार्षिक बजटीय आवंटन को लेकर बैठक की जिसमें सदस्यों ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री से सवाल-जवाब किए।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों से संबंधित स्थायी समिति की बैठक में मिस्री उपस्थित हुए।

बैठक के बाद थरूर ने यह भी कहा कि समिति अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “यह विदेश मंत्रालय के अनुदान मांगों पर एक नियमित बैठक थी, जो एक तरह से आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 का मंत्रालय का वार्षिक बजट है।…हमने मंत्रालय की जरूरतों पर विदेश सचिव से सवाल पूछे।’’

थरूर का कहना था कि भारत सरकार के विकास सहायता बजट से लेकर हर चीज़ पर बहुत विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि मिस्री ने सदस्यों के सवालों के जवाब दिए।

थरूर ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि कई सदस्यों की राय थी कि भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में मानव संसाधन को बढ़ाने की जरूरत है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश