Parliament's Public Accounts Committee to discuss Air India crash || IMAGE- India Today FILE
Parliament’s Public Accounts Committee to discuss Air India crash: नई दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति की बैठक मंगलवार को तय की गई है। इस बैठक में नागरिक उड्डयन सचिव और डीजीसीए सहित नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के मौजूद रहने की उम्मीद है। बैठक में अहमदाबाद में हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने और विमानन सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों ने पुष्टि की है कि नागरिक उड्डयन सचिव और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA ) के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। हालांकि, बैठक के दौरान प्राथमिक ध्यान इस बात पर होगा कि हवाई अड्डों पर सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं के लिए यात्री और अन्य शुल्क, एयरलाइन शुल्क और टैरिफ कैसे तय और विनियमित किए जाते हैं। साथ ही बैठक में विमानन सुरक्षा पर भी चर्चा की जाएगी।
Parliament’s Public Accounts Committee to discuss Air India crash: गौरतलब है कि, इस साल 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया था। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में जा घुसा, जिससे उसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल थे।
घटना के बाद से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को पूर्ण पैमाने पर जांच करने में सहायता करने के लिए कदम उठाए हैं। बता दें कि, AAIB उन्नत तकनीक से लैस है और उसकी अगुवाई में ही इस हादसे की जाँच चल रही है।