पतंजलि ने लॉन्च किया ‘पतंजलि परिधान, संस्कार और आस्था ब्रांड से बिकेंगे कपड़े

पतंजलि ने लॉन्च किया 'पतंजलि परिधान, संस्कार और आस्था ब्रांड से बिकेंगे कपड़े

  •  
  • Publish Date - November 5, 2018 / 07:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नई दिल्ली। लंबे समय से लगाई जा रही अटकलों के बीच आखिर आज पतंजलि समूह ने फैशन के क्षेत्र में भी अपना कदम बढ़ा दिया है,  स्वामी रामदेव ने धनतेरस के मौके पर पतंजलि परिधान के एक्सक्लूसिव शोरूप का उद्घाटन किया।

पतंजलि परिधान के उद्घाटन के अवसर पर रामदेव ने बताया कि दिसंबर तक वह देश में करीब 25 नए स्टोर खोलेंगे, अभी दिल्ली में ही ये स्टोर है, यहां जींस 1100 रुपये की मिल रही है। रामदेव ने बताया कि पुरुषों के सभी कपड़े “संस्कार” नाम से, महिलाओं के सभी कपड़े “आस्था” ब्रांड से बिकेंगे।

पतंजलि अपने नए वेंचर की मार्केटिंग भी स्वदेशी और देशभक्ति को केंद्र में रखकर कर रहा है। इसके लिए स्वतंत्रता आंदोलन से खादी के जुड़ाव को आधार बनाया गया है और कहा गया है कि इस वेंचर से देश में आर्थिक आजादी आएगी। पतंजलि परिधान को देशभक्ति से जोड़ते हुए कहा गया है, ‘ध्वज राष्ट्र की आन-बान-शान होता है, कपड़ा व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान और सम्मान होता है।

बता दें कि पतंजलि परिधान में सबसे अधिक चर्चा जींस को लेकर हुई है। इस बारे में कुछ महीने पहले पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था, ‘जींस इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि उसे भारतीय समाज से अलग नहीं किया जा सकता। अब हमारे ऊपर है कि हम उसका बहिष्कार करें, या उसमें अपनी परंपरा के अनुसार बदलाव करें