होटल के कमरे में मिली अभिनेत्री की लाश, पुलिस ने माना संदिग्ध केस

होटल के कमरे में मिली अभिनेत्री की लाश, पुलिस ने माना संदिग्ध केस

होटल के कमरे में मिली अभिनेत्री की लाश, पुलिस ने माना संदिग्ध केस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 6, 2018 12:59 pm IST

कोलकाता। सिलिगुड़ी के एक होटल में  बंगाली अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती के  संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि पायल ने होटल में मंगलवार को चेक इन किया था, जिसके बाद उन्हें उसी दिन होटल के बाहर घूमते भी देखा गया।

होटल स्टाफ के मुताबिक पायल को बुधवार सुबह ही गंगटोक के लिए निकलना था, लेकिन पायल शाम तक जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तब होटल स्टाफ ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने  कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और शुरुआती जांच में  मामलाआत्महत्या का लग रहा है। 

बता दें कि पायल कोलकाता के नेताजी नगर की रहने वाली थीं, उन्होंने कई बंगाली फिल्मों, टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्म ‘गुड्डू की गन’ में अभिनय किया था। सिलिगुड़ी के अस्पताल में पायल का शव लेने पहुंचे  पायल के पिता  प्रबीर गुहा का कहना है कि पिछले दिनों पायल का तलाक हुआ गया था। इसके बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी थी, पायल का एक बेटा भी है। 

वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में