पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मार्च निकाला

पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मार्च निकाला

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 01:22 PM IST

श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मार्च निकाला।

इस आतंकवादी हमले में मंगलवार को 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

मुफ्ती और पीडीपी कार्यकर्ता श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय में इकट्ठे हुए और वहां से विरोध मार्च की शुरुआत की।

मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों की हत्या के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।

तख्तियों पर लिखा था -‘यह हम सभी पर हमला है’, ‘निर्दोषों की हत्या आतंकी कृत्य है’ और ‘निर्दोषों की हत्या बंद करो।’

यह मार्च श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर समाप्त हुआ।

मंगलवार की दोपहर आतंकवादियों ने बैसरन पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।

भाषा राखी वैभव

वैभव