पीडीपी नेता ने दी बंटवारे की धमकी- गाय-भैंस के नाम पर कत्ल बंद करो नहीं तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे

पीडीपी नेता ने दी बंटवारे की धमकी- गाय-भैंस के नाम पर कत्ल बंद करो नहीं तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे

  •  
  • Publish Date - July 28, 2018 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। गौरक्षा के नाम पर देश के विभिन्न इलाकों में हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट की राज्यों की कड़ाई बरतने के निर्देश और पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहतों के बाद भी इस तरह के मामले नहीं रुक रहे हैं। साथ ही, विभिन्न दलों के नेता भी इस मसले पर लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

अब जम्मू कश्मीर में एक पीडीपी नेता ने उकसाने वाली बात कही है। पीडीपी के नेता ने एक सभा में कहा कि, ‘गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों का कत्‍ल बंद करें वरना नतीजे अच्‍छे नहीं होंगे। वर्ष 1947 में देश का एक बंटवारा पहले ही हो चुका है।बेग ने एक सभा को संबोधित करते हुए दूसरे बंटवारे की धमकी दे डाली।

यह भी पढ़ें : यमुना खतरे के निशान से उपर, दिल्ली में तबाही की आशंका, अलर्ट जारी

सोशल मीडिया पर पीडीपी नेता का यह बयान सामने आते ही लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। आरोही त्रिपाठी नामक यूजर ने लिखा, ‘एक और धमकी! बंटवारा हो गया तो अभी भी हिंदुस्‍तान में क्‍या कर रहे होभागो यहां से। वहीं जैद हामिद ने लिखा, ‘बांग्‍लादेश में पहले से ही रोहिंग्‍या हैं, ऐसे में आप कहां जाएंगे?’

 

डेस्क, IBC24