चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व CM अमरिंदर बोले- पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लें

पंजाब के लोग पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लें: अमरिंदर सिंह

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 01:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

चंडीगढ़,  (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को लोगों से ‘‘लोकतंत्र के त्योहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने’’ की अपील की।

यह भी पढ़ें: 2 साल से स्थानीय निकायों में नहीं है जनप्रतिनिधियों की सरकार, सरपंच हो रहे लामबंद

चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़ें: पशुपतिनाथ धर्मशाला में अवैध रूप से चल रहा था होटल, मामले की जांच के लिये समिति गठित

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘जितना जल्दी हो उतना बेहतर। हम ‘महत्वपूर्ण दिन’ के लिए तैयार हैं जो पंजाब के भविष्य का फैसला करेगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस त्योहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लें, साथ ही साथ कोविड-19 ​​संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।’’

यह भी पढ़ें: Social Media पर बदमाश गैंग, हथियारों के साथ फोटो कर रहे Upload, बदमाशों को युवा कर रहे Follow