अब ये लोग नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा, DGCA ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
अब ये लोग नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा, DGCA ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला! people with disabilities will not be able to travel by air
नईदिल्ली। disabilities will not be able to travel: हवाई में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दअरसल, डीजीसीए ने हवाई यात्रा करने वालें लोगों के लिए निर्देश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अगर किसी भी दिव्यांग को डॉक्टर अनफिट बताएगा तो वो हवाई में सफर नहीं कर पाएंगे।
disabilities will not be able to travel: यह एयरलाइन कंपनियां तय नहीं करेंगी कि दिव्यांग फ्लाइट से सफर करने के लिए फिट है या नही। जानकारी के अनुसार, एयरलाइन्स कंपनी किसी को भी यात्रा करने के लिए नहीं रोक सकता। नए आदेश के अनुसार, एयरलाइंस कंपनी किसी भी दिव्यांग को सफर करने के लिए नहीं रोक सकती। दिव्यांग को डॉक्टर के पास दिखाना होगा।
Read More: जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली ढेर
disabilities will not be able to travel: अगर किसी एयरलाइन को लगता है कि पैसेंजर का स्वास्थ्य उड़ान के दौरान खराब हो सकता है, तो उक्त पैसेंजर की जांच डॉक्टर से करानी होगी। डॉक्टर की सलाह पर ही एयरलाइन कंपनियां फैसला ले सकेंगी। एयरलाइन्स द्वारा ये फैसला घटना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Facebook



