Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर फिर मंडराया संकट, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल…

PIL filed regarding Maratha reservation मराठा आरक्षण पर फिर मंडराया संकट, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 05:05 PM IST

PIL filed regarding Maratha reservation: मुंबई। राज्य सरकार की ओर से मराठा समुदाय को दस प्रतिशत आरक्षण मिलने के बावजुद मराठा समुदाय में कहीं खुशी तो कहीं नाराजगी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मराठा समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव को विधानसभा में मंजूरी मिल गई है। इस बिल के मुताबिक राज्य में मराठा समुदाय को शिक्षा और रोजगार में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। लेकिन इसी मामले में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

Read more: Shri Krishna Janmabhoomi Case: इलाहाबाद हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष अब इन नियमों को बनाएगा अपना ​हथियार… 

PIL filed regarding Maratha reservation: दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश को निलंबित करने की मांग की गई है। ओबीसी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सुनील शुक्रे की नियुक्ति को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं ने शुक्रे और अन्य सदस्यों की नियुक्ति को चुनौती देते हुए नियुक्ति आदेश को रद्द करने की मांग की है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें