शिवसेना व बागी विधायकों की याचिकाएं कई संवैधानिक सवाल उठाती हैं : न्यायालय

शिवसेना व बागी विधायकों की याचिकाएं कई संवैधानिक सवाल उठाती हैं : न्यायालय

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि शिवसेना और उसके बागी विधायकों द्वारा दायर याचिकाएं कई संवैधानिक सवाल उठाती हैं और उन पर एक बृहद पीठ द्वारा विचार किए जाने की आवश्यकता है।

प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने विभिन्न पक्षों को 27 जुलाई तक ऐसे मुद्दे तैयार करने को कहा, जिन पर बड़ी पीठ को विचार करने की जरूरत है।

पीठ ने कहा, ‘‘वकीलों की दलीलें सुनने के बाद यह सहमति बनी है कि कुछ मुद्दों को, यदि आवश्यक हो तो, एक बड़ी पीठ के पास भी भेजा जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए, पक्षों को मुद्दों को तैयार करने के लिए, उन्हें अगले बुधवार तक इसे दाखिल करने का मौका दें…।’’

पीठ में न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली भी शामिल हैं। अब इस मामले की सुनवाई एक अगस्त को होगी।

पीठ महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक संकट से जुड़ी पांच लंबित याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी।

भाषा

अविनाश प्रशांत

प्रशांत