नई दिल्ली। Petrol-diesel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर जारी है। आज भी तेल के दामों में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इस तरह आज 13वें दिन में देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 9वीं बार वृद्धि की गई है। तेल के बढ़ते दामों ने आम लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : हिंदू नववर्ष पर लगाए गए भगवा झंडों को निगम ने कचरा गाड़ी लगाकर हटाया, फूटा RSS सहित अन्य हिंदू संगठनों का गुस्सा
जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.41 और डीलज के लिए लोगों को प्रति लीटर 94.67 रुपए देने होंगे। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है ये बम, मध्यप्रदेश ने बनाया देश का सबसे बड़ा बम, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत
Petrol-diesel Price Today : दाम बढ़ने का बड़ा कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल बताया जा रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी असर पड़ा है। आज सुबह 6 बजे जारी हुए नए कीमतों के अनुसार अब देश के प्रमुख शहरों में तेल के दाम में बदलाव हो गया है।
यह भी पढ़ें : आसमान में दिखे आग के गोले, किसी ने कहा उल्कापिंड, तो किसी ने बताया मिसाइल, क्या है चमकती राेशनी का रहस्य?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 85 पैसे बढ़कर 118.41 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 102.64 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। देश के एक और महानगर कोलकाता में पेट्रोल 113.03 रुपये प्रति लीटर व डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इधर चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.96 हो गई है। वहीं डीजल 99.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बात दें कि देश में महज 13 दिनों में 8 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : 25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर, आज जनता पर पड़ेगा सीधा असर
22 मार्च से जारी है बढ़ोतरी का सिलसिला
बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक 24 मार्च और 01 अप्रैल यानी कुल दो दिन छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 02 अप्रैल की बढ़ोतरी को मिलाकर कुल 13 दिनों में पेट्रोल 8 रुपए तक महंगा हो गया है। बता दें कि 22 मार्च से 03 अप्रैल तक यानी कुल 13 दिन में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में जल्द लागू होगी पार्किंग पॉलिसी, नगरीय निकाय से लेना होगा पार्किंग प्रमाण पत्र, जानिए कितना देना होगा चार्ज
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है आप एक SMS के जरिए कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बुरी नजर से बचाने वाले नींबू और मिर्च को लगी नजर, 10 रुपए का एक मिल रहा नींबू, हरी सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान