पीके मिश्रा ने वैश्विक आपदा से निपटने के प्रयासों में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

पीके मिश्रा ने वैश्विक आपदा से निपटने के प्रयासों में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 12:19 PM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने जिनेवा में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 8वें वैश्विक मंच (जीपीडीआरआर) के दौरान वैश्विक आपदा से निपटने के प्रयासों में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

बुधवार को एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने नॉर्वे की उप अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री स्टाइन रेनेट हाइम के साथ सार्थक चर्चा की, जिसमें आपदा जोखिम से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया।

मिश्रा ने इस मंच के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा तैयारियों और आपदा से निपटने के लिए भारत के सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर किया तथा एक सुरक्षित एवं बेहतर भविष्य के लिए साझेदारी को मजबूत करने के वास्ते भारत के समर्पण को मजबूती से प्रदर्शित किया।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश