विमान दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी: सिद्धरमैया

विमान दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी: सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 04:01 PM IST

बेंगलुरु, 12 जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को एअर इंडिया उड़ान हादसे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन, गैटविक के लिए प्रस्थान कर रही थी और विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर बहुत दुखी हूं जिसमें 200 से ज्यादा यात्री सवार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद घटना है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि प्रभावित हुए सभी लोगों को समय पर मदद और उपचार मिले।’’

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश