Uttarkashi Cloudburst News | Photo Credit: IBC24
उत्तरकाशी: Uttarkashi Cloudburst News उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बादल फटने से गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बाढ़ आ गई। जिससे पूरे गांव में तबाही मच गई। इसकी चपेट में कई घर आ गए। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
Read More: सोने की रिकॉर्ड रफ्तार, 100397 रुपये पर पहुंचा भाव, चांदी ने भी नहीं छोड़ी रफ्तार
Uttarkashi Cloudburst News घटना को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई।
घटना को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना को लेकर सीएम धाम से फोन में बात की है। उन्होंने इस आपदा को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि “धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली। पास में ही तैनात ITBP की तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और NDRF की चार टीमें भी शीघ्र राहत कार्य के लिए रवाना की गई हैं।”
उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2025
घटना की सूचना मिलते ही टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF और आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैंय उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनाएं। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जाएं।’
उत्तरकाशी- धराली गांव के ऊपर बादल फटा।
बादल फटने से पूरा धराली मार्केट और धारली गांव चपेट में आया।
60 लोगों के लापता होने की सूचना।। pic.twitter.com/tdGJfv19pR— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 5, 2025