PM Narendra Modi Mother Hiraba
नई दिल्ली : PM Narendra Modi Mother Hiraba : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज शुक्रवार सुबह साढ़े 3 बजे निधन हो गया है। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में आखिरी सांस ली। तबीयत खराब होने के बाद से हीरा बा अस्पताल में एडमिट थीं। पीएम मोदी भी उनकी हालत ठीक नहीं होने की खबर सुनते ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया और बताया कि 100वें जन्मदिन पर जब उनकी मां से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने क्या कहा था?
यह भी पढ़ें : शुक्र ने किया गोचर, नए साल में बदलेगा इन पांच राशियों का भाग्य, होगी अपार धन की वर्षा
PM Narendra Modi Mother Hiraba : पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।’
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
यह भी पढ़ें : USA से लौटी महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैम्पल
PM Narendra Modi Mother Hiraba : प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में मां हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात के बारे में बताया। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को बीते मंगलवार की शाम को अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज तड़के 3.30 बजे पीएम मोदी की मां का निधन हो गया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि दी।