Kohli Retirement Plan: कोहली ने बता दिया अपना रिटायरमेंट प्लान.. कहा ‘ये काम पूरा होते ही चला जाऊंगा’.. बताया ये है आखिरी डेट

चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल पर भी भरोसा दिखाया। शिवम दुबे का भी चयन हुआ। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना गया।

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 01:32 PM IST

When will Virat Kohli retire? : मुंबई : रिटायरमेंट पर विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि ‘मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की आखिरी डेट रिटायरमेंट होती है। जब मेरा काम पूरा हो जाएगा तो मैं चला जाऊंगा। आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए जब तक मैं खेलता हूं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एक मात्र चीज है, जो मुझे आगे बढ़ाती है। करियर खत्म करते वक्त मैं ये नहीं सोचना चाहता कि क्या होता अगर उस समय मैं ऐसा कर पाता।’

बहरहाल इन सबसे अलग भारतीय टीम के खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाले टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुटे हुए हैं। अगले महीने अमरीका में खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुम्भ के लिए टीम का चयन कर लिया गया हैं। विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा हैं। फ़िलहाल अभी खिलाडी आईपीएल में व्यस्त हैं। इस लीग के पूरा होते ही सभी अमेरिका के लिए रवाना हो जायेंगे।

Shankaracharya Avimukteshwaranand Statement: ‘देश में डर का माहौल है…हमें और हमारे लोगों को धमकाया जा रहा है’ चुनावी सरगर्मी के बीच जगद्गुरु शंकराचार्य का बड़ा बयान

Who will be the new coach of the Indian team?

ये हैं विश्वकप के लिए भारतीय टीम

When will Virat Kohli retire? : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वरिष्ठ चयन समिति की मंगलवार (30 अप्रैल) को अहमदाबाद में बैठक के बाद टीम की घोषणा हुई। बोर्ड सचिव जय शाह भी बैठक में मौजूद रहे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिला। केएल राहुल एक बड़ा नाम है, जिसको मौका नहीं मिला। हार्दिक पंड्या उपकप्तान हैं।

चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल पर भी भरोसा दिखाया। शिवम दुबे का भी चयन हुआ। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना गया। शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया। भारतीय टीम ने 15 में 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को चुना। रिजर्व में 2 बल्लेबाज और 2 तेज गेंदबाज को चुना गया है। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे पहली बार भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगे। कुलदीप यादव भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें