प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की अपनी समकक्ष से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की अपनी समकक्ष से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन से विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने मजबूत समर्थन की पुष्टि भी की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से बात करके खुशी हुई। दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों के लिए हमारे मजबूत समर्थन की पुष्टि की। हमने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश