Telangana Factory Blast Update/ Image Credit: X Handle
संगारेड्डी। Telangana Factory Blast Update: तेलंगाना के संगारेड्डी में आज केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस पर अब पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसी के साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, ‘तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
Telangana Factory Blast Update: बता दें कि, आज सुबह 7 बजे करीब तेलंगाना के संगारेड्डी में पाशमिलारम स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया। जिसमें करीब 10 मजदूरों की मौत हो गई और 15 से 20 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि, दूर-दूर तक धुएं के गुब्बारे उठते नजर आए। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की… pic.twitter.com/yOWUyThCTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025