Jija or Sali ka kand: शादी के चार साल बाद आई प्रेमी की याद.. प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका ने बनाया युवक का अश्लील वीडियो, फिर जीजा के साथ मिलकर..

Jija or Sali ka kand: शादी के चार साल बाद आई प्रेमी की याद.. प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका ने बनाया युवक का अश्लील वीडियो, फिर जीजा के साथ मिलकर..

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 03:08 PM IST

Jija aur Sali ka kand /Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • युवक का अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 2 लाख रुपये
  • जीजा साली ने मिलकर बनाया अश्लील वीडियो
  • रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी देकर वसूले पैसे

Jija or Sali ka kand: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर जीजा साली ने उससे रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपये वसूल लिए। बता दें कि, सोशल मीडिया में आरोपी महिला से युवक की पहचान हुई थी। युवती ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर वीडियो काल रिकॉर्डिंग की और फिर ब्लैकमेल करने लगी।

Read More: Taliban Punishment Video: दबंगई दिखाने का ऐसा शौक.. युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा वीडियो 

बता दें कि, वर्ष 2009-2010 में सोशल मीडिया पर प्रार्थी जितेंद्र कुमार साहू की मुलाकात सिद्वार्थ नगर कोसा नाला भिलाई निवासी दामीनी सोनी से पहचान हुई थी। दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते थे फिर साल 2013-2014 में दामीनी सोनी का कहीं और विवाह हो गया था, जिसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई। लेकिन, साल 2021 में दामीनी ने फेसबुक पर फिर से जितेन्द्र को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और फिर मैसेज में दामीनी सोनी ने प्रार्थी का मोबाईल नंबर मांगा व मोबाइल फोन और वाटसअप पर बातचीत करने लगे। दोनों के बीच नजदीकीयां बढ़ने लगी।

Read More: Bihar Flood Video: वाटरफॉल पर मजे कर रही थी बच्चियां, तभी आया तेज सैलाब, खतरे में आई 6 जिंदगियां, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो 

दामिनी ने दोनों के बीच हुए बातचीत और मैसेज/चैटिंग, कॉल रिकार्ड आदि को अपने फोन में सेव कर प्रार्थी द्वारा बात नहीं मानने पर गाली गलौज और धमकाने लगी। दामिनी ने उसे धमकी दी की अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो रिश्तेदार व पब्लिक में मैसेज और चैट वायरल कर देगी। आरोपी महिला हर महीने आधा पेंमेंट मांगने लगी, जिससे प्रार्थी परेशान होकर जितेंद्र ने उससे मिलना बंद कर दिया। दामिनी सोनी और उसके जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम ने प्रार्थी को डरा धमका कर करीबन 2 लाख रूपये वसूल चुके थे। फिर भी दामिनी और चिंटू बार-बार वीडियो वायरल करने उसे बर्बाद करने व देख लेने की धमकी देकर 3 लाख की मांग करते थे।

Read More: Kolkata Gangrape CCTV: लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई हैवानियत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने गार्ड को किया गिरफ्तार 

Jija aur Sali ka kand: आरोपी दामिनी सोनी अपने जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम के साथ प्रार्थी के घर ग्राम पथरिया आकर पैसे की मांग कर जान से मारने की धमकी देने लगी, जिसके लिखित आवेदन पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 308(2), 3(5) बीएनएस कायम किया। विवेचना के दौरान आरोपी चिंटू उर्फ असलम को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं प्रकरण की अन्य आरोपी दामिनी सोनी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।