PM Modi on Madinah Bus Accident || Image- AI Generated file
PM Modi on Madinah Bus Accident: मदीना: सऊदी में हुए भीषण सड़क हादसे और इस हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मौत की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस हादसे पर दुःख जताते हुए उन्होनें पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Deeply saddened by the accident in Medinah involving Indian nationals. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. I pray for the swift recovery of all those injured. Our Embassy in Riyadh and Consulate in Jeddah are providing all possible assistance. Our…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं।”
PM Modi on Madinah Bus Accident: वही इस हादसे की खबर के बाद हैदराबाद इलाके में जनप्रतिनिधियों में हलचल तेज हो गई है। क्षेत्रीय सांसद और AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री एक बस में सवार थे जिसमें आग लग गई। मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है। मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले।”
#WATCH | Delhi | On the bus accident in Saudi Arabia, Hyderabad MP Asaduddin Owaisi says, “…Forty-two Hajj pilgrims who were travelling from Mecca to Medina were on a bus that caught fire…I spoke to Abu Mathen George, Deputy Chief of Mission (DCM) at the Indian Embassy in… https://t.co/oiPCgAz4tZ pic.twitter.com/jTuf2kCZPf
— ANI (@ANI) November 17, 2025
सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री उमराह अदा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे और मक्का से मदीना की ओर जा रहे थे। हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह हुआ, जो भारतीय समय (IST) के अनुसार लगभग 1:30 बजे दर्ज किया गया।
PM Modi on Madinah Bus Accident: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। यह दुर्घटना मुफरिहात क्षेत्र के पास हुई, जो मक्का–मदीना मार्ग पर स्थित है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार अधिकांश लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। सूत्रों ने बताया है कि मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय बस में लगभग 20 महिलाएं, 11 बच्चे सहित सभी यात्री मौजूद थे। वे सभी तेलंगाना-विशेषकर हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।