PM Modi Gifts Banarasi Saree: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को दिया खास उपहार, जानें इसकी खासियत

PM Modi Gifts Banarasi Saree: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को दिया खास उपहार, जानें इसकी खासियत

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 07:11 PM IST

PM Modi Gifts Banarasi Saree| Photo Credit: PM Modi X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को गिफ्ट की बनारसी साड़ी
  • वाराणसी की प्रसिद्द बनारसी साड़ी विलासिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है
  • गुजरात से आया एक सादेली बॉक्स भी भेंट में दिया

PM Modi Gifts Banarasi Saree: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस गए हैं जहां उन्होंने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल और उनकी पत्नी से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें भारतीय संस्कृति से जुड़ी खास चीजें उपहार में दी। इसमें बनारसी साड़ी, मखाना और कुंभ का जल शामिल है। पीएम ने राष्ट्रपति की पत्नी को सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी भेट की।

PM Modi Gifts Banarasi Saree| Photo Credit: PM Modi X Handle

Read More: Automatic Ticket Vending Machine: अब टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, इन स्टेशनों में शुरू हुई एटीवीएम, कैशलेस लेनदेन के साथ चिल्हर की समस्या से मिलेगी मुक्ति 

बनारसी साड़ी और सादेली बॉक्स का कनेक्शन

वाराणसी की प्रसिद्द बनारसी साड़ी विलासिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल ब्रोकेड और भव्य ज़री के काम के लिए जानी जाती है। यह शानदार साड़ी शाही नीले रंग में है, जो चांदी की ज़री की आकृति, चौड़ी ज़री की बॉर्डर और बेहतरीन विस्तृत पल्लू से सजी है, जो इसे शादी के अवसरों, त्योहारों और भव्य समारोहों के लिए आदर्श बनाती है। इस साड़ी के साथ गुजरात से आया एक सादेली बॉक्स भी है।

PM Modi Gifts Banarasi Saree| Photo Credit: PM Modi X Handle

Read More: SEC Railway Latest News: ICF की जगह अब LHB कोच.. दुर्ग-अंबिकापुर के यात्रियों को आरामदायक सफर की सौगात, रेलवे की बड़ी पहल

मखाना और महाकुंभ से संगम का जल

बता दें कि, सादेली बॉक्स में जटिल जड़ाऊ काम किया गया है, जिसे कीमती साड़ियों, गहनों या यादगार चीज़ों को रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार का सुपरफूड मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हाल के सालों में मखाना पर काफी जोर दे रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि, वो खुद भी नियमित रूप से मखाना खाते हैं.। नरेंद्र मोदी सरकार ने हालिया बजट में यह ऐलान किया था कि बिहार में मखाना उत्पादन बढ़ाने के लिए वहां मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।

PM Modi Gifts Banarasi Saree| Photo Credit: PM Modi X Handle