प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को दी जन्मदिन की बधाई

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 11:53 AM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता की कामना की।

मोदी ने नेतन्याहू को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्हें धन्यवाद भी दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे प्यारे दोस्त, दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं। आने वाले वर्षों में भारत-इज़राइल रणनीतिक साझेदारी और भी फलती-फूलती रहे, यही कामना करता हूं।’’

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा