PM Modi invites President Biden: गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रपति बाइडन! पीएम मोदी ने दिया आमंत्रण

राजदूत ने कहा कि मोदी ने आठ सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को यह निमंत्रण दिया था।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 10:59 PM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 11:41 PM IST

PM Modi invites President Biden: नयी दिल्ली। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

राजदूत ने कहा कि मोदी ने आठ सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को यह निमंत्रण दिया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की योजना बनाई जा रही है, गार्सेटी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

read more: चुनावी राज्य मप्र में भाजपा और कांग्रेस का यात्राओं के जरिए जनता से जुड़ने का प्रयास

एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राजदूत से उन रिपोर्ट के बारे में पूछा गया कि क्या भारत गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए क्वाड देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है।

इस पर गार्सेटी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

यदि बाइडन निमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो वह बराक ओबामा के बाद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने वाले वह दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

read more: Riva Arora ने छोटे से टॉप में ढाया कहर, बार-बार प्ले करके फैंस देख रहे Sexy Video

ओबामा ने 2015 में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की थी।

हाल में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए बाइडन की राष्ट्रपति बनने के बाद इस देश की यह पहली यात्रा थी।

इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे।