‘सुशासन के इंस्टीट्यूशन’ हैं प्रधानमंत्री मोदी: नकवी

‘सुशासन के इंस्टीट्यूशन’ हैं प्रधानमंत्री मोदी: नकवी

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘सुशासन का इंस्टीट्यूशन एवं समावेशी विकास का मिशन’ हैं।

उन्होंने आज यहां पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह भी कहा कि ‘‘मोदी बैशिंग ब्रिगेड’ की राजनीतिक असहिष्णुता और ‘मोदी फोबिया’ की सनक को परास्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े परिश्रम एवं तपस्या से सुशासन एवं समावेशी सशक्तीकरण के मिशन को अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणिकता दी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘सुशासन का इंस्टीट्यूशन एवं समावेशी विकास का मिशन’ हैं।

उनके मुताबिक, मोदी के ‘परिश्रम-परिणाम के मंतर’ ने ‘परिक्रमा पॉलिटिक्स को छू मंतर” किया है।

किताब का विमोचन उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया गया।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

ताजा खबर