PM Modi is worried about obesity || Image- pm modi X handle
PM Modi is worried about obesity: सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोटापे के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई और लोगों से खाना पकाने के तेल की खपत को 10 प्रतिशत तक कम करने का आग्रह किया। उन्होंने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, विशेष रूप से मोटापे के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला, जो एक गंभीर स्वास्थ्य जोखिम बन चुका है। प्रधानमंत्री ने एक हालिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि 2050 तक 44 करोड़ से अधिक भारतीय मोटापे से प्रभावित होंगे।
पीएम मोदी ने कहा, “यह खतरनाक आंकड़ा दर्शाता है कि हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकता है, जिससे यह एक संभावित जीवन के लिए खतरा बन सकता है।” उन्होंने नागरिकों से “मोटापा कम करने” के लिए सक्रिय कदम उठाने और हर महीने खाना पकाने के तेल की खपत को 10 प्रतिशत तक घटाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि “भारत एक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प पर आगे बढ़ रहा है, और केवल एक स्वस्थ राष्ट्र ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।”
PM Modi is worried about obesity : प्रधानमंत्री ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मोटापे को रोकने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि, जैसे कि रोजाना कुछ किलोमीटर पैदल चलने की सलाह दी। इससे पहले, 23 फरवरी को अपने “मन की बात” कार्यक्रम के 119वें एपिसोड के दौरान भी उन्होंने भारत में विशेष रूप से बच्चों में मोटापे की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने नागरिकों से अपने दैनिक आहार में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव करने का आह्वान किया था।
प्रधानमंत्री ने चौंकाने वाले आंकड़े साझा करते हुए बताया कि हाल के वर्षों में देश में मोटापे के मामलों में दोगुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “भारत में हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित है, जबकि बच्चों में यह समस्या और भी तेजी से बढ़ रही है,”
PM Modi is worried about obesity : अभियान की पहुंच को व्यापक बनाने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने अपने “एक्स” हैंडल का उपयोग करते हुए कई प्रभावशाली हस्तियों को इस पहल से जोड़ने की अपील की। उन्होंने उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता-राजनेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ), एथलीट मनु भाकर, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, अभिनेता मोहनलाल और आर. माधवन, गायिका श्रेया घोषाल और लेखिका-राजनेता सुधा मूर्ति सहित कई मशहूर हस्तियों को टैग किया। पीएम मोदी ने इन हस्तियों से इस चुनौती को स्वीकार करने और 10-10 अन्य लोगों को नामांकित करने का अनुरोध किया, ताकि इस अभियान को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाया जा सके।
Lifestyle Diseases की रोकथाम के लिए दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के लोगों के साथ ही समस्त देशवासियों से मेरा यह आग्रह… pic.twitter.com/8jJTaIXoYR
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2025