प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों की वीरता की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों की वीरता की सराहना की

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शनिवार को कहा कि सैनिकों की ‘‘वीरता हमें प्रेरित करती है, उनका बलिदान हमें विनम्र बनाता है और उनका समर्पण हमें सुरक्षित रखता है।’’

सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारत के सशस्त्र बलों के सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। यह 1949 से हर साल इस दिन मनाया जाता है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे साहसी सैनिकों की वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान को सलाम करने के लिए है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘उनकी बहादुरी हमें प्रेरित करती है, उनका बलिदान हमें विनम्र बनाता है और उनका समर्पण हमें सुरक्षित रखता है। आइये हम सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में योगदान भी दें।’’

भाषा अमित रंजन

रंजन