प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में करोड़ों रुपये की परियोनजाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में करोड़ों रुपये की परियोनजाओं की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

चेन्नई, 14 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तारित हिस्से का उद्घाटन किया और रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

नेहरू इंडोर स्टेडियम में हुए भव्य समारोह में मोदी ने उत्तरी चेन्नई में वाशरमैनपेट को विमको नगर से जोड़ने वाले मेट्रो के 9.01 किलोमीर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। इस परियोजना में 3,770 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

मोदी ने चेन्नई बीच अट्टीपट्टू की चौथी लाइन और विल्लुपुर की मैलादुथुरई तंजावुर/मैलादुथुरई तिरुवुर एकल रेल लाइन के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।

उन्होंने आईआईटी मद्रास में एक डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण पहले चरण में 1,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नजदीकी थय्यूर में किया जाएगा। कैंपस का निर्माण दो लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत