Independence Day 2025/Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Independence Day 2025: देश भर में आज धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में 12वीं बार ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी अगवानी की।
ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!”
Independence Day 2025: ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता को एक बड़ी ख़ुशख़बरी दी और कहा कि, दिवाली पर सभी को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, इस दिवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा। हमने हाई लेवल कमेटी बनाई थी। हम नेक्ट्स जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। यह दिवाली में आपका तोहफा बन जाएगा। सामान्य मानवी के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी और अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।